जोनपुर। प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के मोलनापुर (उसरहटा) में निर्मित भूकंप रोधी कक्ष भरभराकर ढह गया। गुणवत्ता विहीन कक्ष निर्माण को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों में रोष है। बताते हैं कि चार वर्ष पूर्व विद्यालय में उक्त भवन का निर्माण कराया गया था। विद्यालय में कुल 61 विद्यार्थी हैं। जहां प्रधानाध्यापक राम सिंगार के अलावा दो सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। संयोग रहा कि घटना के समय कोई छात्र नहीं थे। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी। फिलहाल उक्त घटना से जहां विद्यालय कक्ष निर्माण की गुणवत्ता सामने आई वहीं अभिभावकों व ग्रामीणों ने रोष जताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रुद्र प्रताप यादव ने घटना की जानकारी ही न होने की बात कही।