बोल बम के नारों से गुंजायमान हुई त्रिलोचन नगरी

  जलालपुर (जौनपुर) सावन महीने में पूजा पाठ दर्शन के लिए सोमवार के दिन त्रिलोचन महादेव मंदिर बोल बम के नारों से गुंजायमान हो गया। वहां का सारा वातावरण शिवमय एवं भक्तमय हो गया ।इस ऐतिहासिक मेले में बाबा के दर्शन के लिए कांवरियो तथा शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।लगभग दो बजे रात्रि से ही बोल बम का जयकारा लगाते हुए शिव भक्तों की लम्बी कतारे लग गई। एक तरफ कांवरियों तथा शिव भक्तों ने भारी संख्या में पहुंचकर जलाभिषेक किया वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने भी लाइनों में लगकर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक का यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। त्रिलोचन महादेव मंदिर में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने पहुंचकर पूजन-अर्चन तथा जलाभिषेक किया तथा मेले का जायजा लिया। वही बहुजन समाज पार्टी जफराबाद विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी संजीव उपाध्याय की तरफ से टाल लगाकर शिव भक्तों एवं कांवरियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी। मेले में बच्चों ने खिलौनों की तथा महिलाओं ने घरेलू सामानों सहित चूड़ियों की जमकर खरीदारी करते देखे गये। मेले में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता अपने हमराहियो  के साथ बराबर मेले मे चक्रमण करते रहे। वहीं क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह अपने मातहतों को दिशा निर्देश देते हुए देखे गए ।मेले के कंट्रोल रूम मे  उप जिलाधिकारी केराकत सहदेव मिश्रा तहसीलदार केराकत तथा कई थानों की पुलिस सहित सैकड़ो सफाई कर्मी मौजूद थे।

Related

news 5042791106069530516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item