राजीव गाँधी विधुतीकरण मे अनियमितता से ग्रामीणों मे आक्रोश

खुटहन ( जौनपुर ) सरकार की मंसा है कि देश के प्रत्येक गाँवो मे जहा आजादी के बाद आज तक विधुतीकरण नही हुआ है वहा विजली पहुचाने के लिए राजीव गाँधी विधुतीकरण के तहत विजली पहुँचाई जाय लेकिन शासन की उदासीनता एवं जिम्मेदार लोगो की लापरवाही के चलते योजना नियर्थक सावित हो रही है। खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा गाँव मे जहा घर - घर विजली पहले से है वही पुनः खम्भे गाड़े जा रहे है जहा के लोग आज तक डिबरी के सहारे जीवन ब्यतीत कर रहे है वहा नही बिजली पहुँचाई जा रही है। इस सम्बन्ध मे जब कार्य करवा रहे सुपरवाईजर मनोज तिवारी से बात किया गया तो गैर जिम्मेदाराना जबाब दिया जिसका ग्रामीणों मे आक्रोश है।
ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियो से मामले की जांच करवा कर जहा जरूरत है वहा विधुतीकरण कराने की मांग की है।

Related

news 7243131228529310247

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item