मस्तिष्क ज्वर से बचाव का इन्तजाम नहीं

जौनपुर। बारिश के मौसम मच्छरजनित रोगों की बाढ़ आ गई है। बड़ी संख्या में डेंगू, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर आदि से पीड़ित अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। नगर पालिका व स्वास्थ्य महकमा बचाव के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है। बारिश के कारण नगर व ग्रामीणांचलों में जगह-जगह पानी एकत्र हो गया है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। पैथालाजी में जांच कराने आने वाले पीड़ितों में मलेरिया पाजिटिव अधिक मिल रहा है। सरकारी अस्पतालों में जांच व उपचार की उचित सुविधा न होने के कारण  पीडित प्राइवेट अस्पतालों की शरण में पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर, टायफायड, डायरिया के मरीज अधिक आ रहे हैं। मच्छरों के प्रकोप से बचाव के मामले में स्वास्थ्य महकमा असहाय है। जहां मच्छरजनित रोगों की भरमार है वहीं मलेरिया विभाग को महामारी फैलने का इंतजार है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मच्छरजनित रोगों के प्रकोप से बचाव का उपाय करने की बजाय प्राइवेट चिकित्सकों के उपचार को गलत बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं।


Related

news 7442490999807198211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item