प्रदर्शन कर होमगार्ड ने दिखाया दम

जौनपुर । उत्तर प्रदेश होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एशोसिशन की जिला इकाई के तत्वावधान में नगर के बीआरपी इण्टर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर दिखाया । सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुकेश द्विवेदी ने कहा कि होमगार्ड को पुलिस के बराबर वेतन, फण्ड, बोनस, बीमा आदि की सुविधायें मिलने चाहिए। इसी मांग को लेकर एक अगस्त से पूरे प्रदेश में होमगार्ड कार्य बहिष्कार करेगें। आठ अगस्त से गांधी प्रतिमा लखनऊ में आमरण अनशन जारी रखा जायेगा। यह आन्दोलन तब तक चलता रहेगा जब तक होमगार्ड के जवानों की मांगे नहीं मांगी जाती। उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं होता होमगार्ड चैन से नहीं सोयेगा। न ड्युटी पर वापस आयेगा। जिलाध्यक्ष शेषमणि यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ है और कदम से कदम से मिलाकर चलने का संकल्प लिया। प्रदर्शन में मौजूद जवानों ने कहा कि यदि सरकार हमारी व्यथा समझेगी तो आगामी विधान सभा चुनाव मेें सरकार का साथ दिया जायेगा अन्यथा सरकार का विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर शेष मणि यादव, महेन्द्र गौतम, अनिलराय, विनोद मौर्य, अरविन्द मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किया। संचालन महेन्द्र गौतम ने किया।

Related

news 1998480993733806925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item