दुकानदार बने चर्चा का विषय
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_257.html
जौनपुर । नवगत जिलापूर्ति अधिकारी के आगमन पर नगर के एक थोक मिट्टी के तेल के विक्रेता द्वारा गुलदस्ता भेट कर उनका अभिनन्दन किया जबकि नगर में लगभग आधा दर्जन मिट्टी के तेल के थोक विक्रेता है। यह अभिनन्दन चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह के विदाई के मौके पर सरकारी सस्ते गल्ले का एक ही दुकानदार उपस्थित रहे जबकि नगर में कोटे के 77 दुकानदार हैं। लेकिन एक के अलावा कोई दुकानदार उन्हे विदायी देने नहीं गया। यह प्रकरण भी चर्चा का विषय है। लोगों का कहना है कि जब तक कमाई थी तब तक वे दरबार लगाते थे उनके तबादले के बाद कोई पूछने तक नहीं गया।