भदोही पुलिस ने दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास , एसपी ने किया सम्मानित

  भदोही ।  पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर के परेड ग्राउण्ड में दंगे की स्थिति में उससे निपटने के लिए  अभ्यास एवं परेड निरीक्षण किया । अच्छे टर्न आउट पर 21 पुलिस कर्मचारियों को रिवार्ड दिया । परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बलवा ड्रिल तथा दंगा नियन्त्रण मय हेल्मेट डंडा बाडी प्रोटेक्टर सहित एण्टी राइट गन, टीयर गैस से किया गया । इसके अलावा गन, चिली (मिर्ची) बम, तथा 12 बोर पम्प एक्षन गन आदि का भी पुलिस बल ने अन्य दंगा निरोधक स्थिति के लिए अभ्यास किया । परेड में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा हैण्डलिंग चलाने का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह दंगा नियन्त्रित करने का सबसे अच्छा व सार्थक साधन है। परेड समाप्ति के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम बैरक का निरीक्षण कर पुलिस लाइन मेस, फायर सर्विस,  परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया। उसके बाद  क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, कैश कार्यालय, स्टोर का निरीक्षण किया। क्वार्टर गार्द सलामी के दौरान अच्छे टर्न आउट पर गार्द कमाण्डर व गार्द के सभी आरक्षियों तथा का0 आर्माेरर अजय कुमार यादव को रिवार्ड दिया गया। परेड निरीक्षण के दौरान अच्छी वर्दी (टर्नआउट) न पहनने के कारण कुछ आरक्षियों को हिदायत एवं चेतावनी दी गयी वहीं अच्छे टर्न आउट पर अनिल सिंह यादव , मनमोहन , जितेन्द्र कुमार , अजीत कुमार,  राजेश  कुमार वर्मा,  6.इन्द्रजीत सिंह , गोविन्द नारायण सिंह , सुरेश  कुशवाहा,  श्रवण कुशवाहा, सागर यादव, विपिन यादव , पंकज कुमार,  राकेश  बाबू पाण्डेय , अनीता कुमारी , प्रमीला देवी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भदोही, प्रतिसार निरीक्षक, व समस्त थानाध्यक्ष व यातायात उ0नि0 सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related

news 243831958110368306

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item