ऊर्जा मंत्री का आदेश नहीं मानता विद्युत विभाग
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_198.html?m=0
जौनपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के मुताबिक बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है । आम जनता एवं किसानों के लिए बिजली निरर्थक साबित हो रहा है। लो-वोल्टेज के चलते विद्युत मोटरें नहीं चल पा रहे है। अघोषित कटौती के चलते किसानों के धान की रोपाई बाधित चल रही है। पिछले कई वर्षों से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा शाहगंज क्षेत्र शैलेंद्र यादव ललई के ऊर्जा मंत्री बनते ही क्षेत्र वासियों को इस समस्या से तुरंत निदान हो गया था और क्षेत्रीय विधायक के ऊर्जा मंत्री बनते ही क्षेत्र वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी थी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ऊर्जा मंत्री के प्रयासों पर पानी फेर रहे है। पिछले एक माह से बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी पर उतर आये है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज कम मिलने लगा। जिसके चलते पम्पिंग सेटों पर लगी मोटरें चलना बंद हो गई। पानी न मिलने से किसानों की मुख्य फसल धान की रोपाई बाधित चल रही है। जिसको लेकर उनमें आक्रोश व्याप्त है। आक्रोश इस बात का है की जब ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र का ये हाल है तो पूरे प्रदेश की क्या स्थित होगी। आने वाले थोड़े दिनों में विधान सभा चुनाव है प्रदेश सरकार 24 घण्टे बिजली देने का वादा कर रही हैलेकिन अगर यही रवैया इन अधिकारियों का रहा तो सरकार के विकास कार्याे पर पलीता लग जायेगा।