डायरिया ने पिता की मौत, पुत्री पीड़ित
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_166.html?m=0
जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुंगराबादशाहपुर अन्तर्गत सोहासा गांव मे बुधवार की रात डायरिया की चपेट मे आने से ४८ वर्षीय राम शिरोमणि पुत्र राम निहोर की मौत हो गयी जब कि उसकी २४ वर्षीया पुत्री रीना जीवन मौत से संघर्ष कर रही है बताते हैं कि दो दिन पहले राम शिरोमणि को उल्टी दस्त की शिकायत पर परिजन उसे मुंगरा पीएचसी ले गये । जहां उसका उपचार बाहर से दवा मंगा कर किया गया । गरीब परिवार से होने के कारण परिजन उसके उपचार का खर्च उठाने मे असफल होने पर थोड़ा आराम होते ही चिकित्सक की सलाह पर घर ले कर चले गये । जहां अचानक तबियत खराब हो गयी ,परिजन जब तक उसे उपचार हेतु ले जाते उसकी मौत हो गयी । सूचना मिलने पर डा०मो शाहिद के नेतृत्व मे गांव पहुंची टीम ने रीना के साथ ही अन्य लोगो को भी जीवन रक्षक औषधि व ओआरएस के पैकेट बितरित करते हुए उचित सलाह दी । प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया की मामला मुसहर बस्ती का है जहां खान पान मे लापरवाही बरतने से डायरिया का प्रकोप बढ़ा है जिसे नियंन्त्रण में कर लिया गया है।