पूविवि ने नकलचिओं की परीक्षा रोकी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_125.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में पकड़े गए नकलचियों में से 100 की संपूर्ण परीक्षा तो 200 की एक विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई। यह फैसला यूएफएम कमेटी की बैठक में लिया गया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नकलची छात्रों, सामूहिक नकल के आरोपी कालेजों व डबल उत्तर पुस्तिकाओं के मामले की सुनवाई यूएफएम कमेटी को करनी थी। परीक्षा में पकड़े गए 150 सामूहिक नकल के आरोपी कालेजों व डबल उत्तर पुस्तिकाओं के मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। परीक्षा में उड़ाका दल की टीम को 350 व्यक्तिगत छात्र नकल के आरोपी मिले थे। विश्वविद्यालय की यूएफएम कमेटी में इन उत्तर पुस्तिकाओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा जाँच कराया। फिर मूल्यांकन कराने के बाद रिपोर्ट को कमेटी के पटल पर रखा। जिसमें चर्चा के बाद एक सौ छात्रों को नकल में विशेष दोषी पाए जाने पर उनकी संपूर्ण परीक्षा निरस्त कर दी गई। 50 परीक्षार्थियों को दोषमुक्त करते हुए शेष 200 नकलचियों के एक प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय से नकलचियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर कमेटी के संयोजक प्रो.बीबी तिवारी, डा.राधेश्याम सिंह, महामंत्री शिक्षक संघ डा.विजय सिंह , डा.डीपी अस्थाना, डा.शुचिता श्रीवास्तव, जगदंबा मिश्र आदि मौजूद रहे।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नकलची छात्रों, सामूहिक नकल के आरोपी कालेजों व डबल उत्तर पुस्तिकाओं के मामले की सुनवाई यूएफएम कमेटी को करनी थी। परीक्षा में पकड़े गए 150 सामूहिक नकल के आरोपी कालेजों व डबल उत्तर पुस्तिकाओं के मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। परीक्षा में उड़ाका दल की टीम को 350 व्यक्तिगत छात्र नकल के आरोपी मिले थे। विश्वविद्यालय की यूएफएम कमेटी में इन उत्तर पुस्तिकाओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा जाँच कराया। फिर मूल्यांकन कराने के बाद रिपोर्ट को कमेटी के पटल पर रखा। जिसमें चर्चा के बाद एक सौ छात्रों को नकल में विशेष दोषी पाए जाने पर उनकी संपूर्ण परीक्षा निरस्त कर दी गई। 50 परीक्षार्थियों को दोषमुक्त करते हुए शेष 200 नकलचियों के एक प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय से नकलचियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर कमेटी के संयोजक प्रो.बीबी तिवारी, डा.राधेश्याम सिंह, महामंत्री शिक्षक संघ डा.विजय सिंह , डा.डीपी अस्थाना, डा.शुचिता श्रीवास्तव, जगदंबा मिश्र आदि मौजूद रहे।