मछलीशहर के अधिवक्ताओं की हड़ताल 5वें दिन भी जारी
https://www.shirazehind.com/2016/07/5_22.html?m=0
जौनपुर। मछलीशहर तहसील अधिवक्ता से दुव्र्यवहार के मामले में 5वें दिन भी हड़ताल जारी रहा। वार्ता करने गये अधिवक्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार पर अभद्रता का आरोप लगाया। मालूम हो कि अधिवक्ताओं की कोतवाल के स्थानान्तरण तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी थी। अधिवक्ताओं को बीते सोमवार को क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वार्ता कराकर दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिये राजी कर लिया था। मंगलवार को दोपहर 2 बजे समय निश्चित हुआ लेकिन किन्हीं कारणों से वार्ता नहीं हो सकी। इसकी सूचना संघ को अधिकारियों ने नहीं दी। इस पर अधिवक्ता गुरूवार को आर-पार की लड़ाई की योजना बनाकर तहसील में सुबह से ही नारेबाजी करने लगे। सभी न्यायालयों सहित कार्यालयों में ताला लगाकर अधिवक्ताओं ने मुख्य गेट में भी ताला जड़ दिया। इस दौरान अधिवक्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से वार्ता करना चाहे तो आरोप है कि उन्होंने सीधे मना कर दिया। इसके बाद सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि कोतवाल के तबादला तक आंदोलन जारी रहेगा। यदि आरक्षी अधीक्षक मध्यस्थता करेंगे तभी वार्ता होगी। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के व्यवहार की भत्र्सना करते हुये उनको बैठक में न शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यवाही न होने पर 26 जुलाई को फिर तालाबन्दी होगी। इस अवसर पर प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, हरिनायक तिवारी, यज्ञ नरायन सिंह, इन्दू प्रकाश सिंह, राम आसरे दूबे, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, रमेश बाबा सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता सरजू प्रसाद बिन्द व संचालन महामंत्री सति राम यादव ने किया।