31 जुलाई तक कार्य पूरा न करने वाले अधिकारियो पर गिरेगी गाज : D M

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में एडीओ पंचायत के साथ बैठक किया। जिलाधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि राज्य वित्त एवं 14वें वित्त की स्वीकृति जारी की गयी है इस कार्य को 31 जुलाई तक हर-हालत में पूर्ण करे अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि शौचालय की साइड में सभी की फीड़िग 31 जुलाई तक की जाय। शौचालय निर्माण के लिए 50-50 शौचालय की धनराशि भेजी गयी है। उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को गुणवत्ता एवं डिजाइन का विशेष ध्यान रखकर निर्माण कराने को कहा। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को बताया कि अगस्त माह में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जॉच किया जायेगा जिसमें विशेष सहयोग करे। खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया है। जिसमें राशन कार्डो का सत्यापन ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के लिए आदेश है इसको सफाई कर्मचारियों द्वारा राशन कार्ड का सत्यापन न कराया जाय। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड का सत्यापन ईमानदारी से करने को कहा, इसमें किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर सत्यापन अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शौचालय जॉच में भारी अनियमितता पायी गयी है जिसके लिए समिति द्वारा परीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बिना डीपीआरओ के बुलाये सफाईकर्मी, सेक्रेटरी, एडीओ पंचायत कदापि न पंचायत कार्यालय दिखाई दे। फील्ड स्टाफ है तो फील्ड में रहकर कार्य करे। इस अवसर पर पीडी/डीपीआरओ तेज प्रताप मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Related

news 8423689925147120416

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item