29 जुलाई को होगा बहुचर्चित श्रमजीवी ट्रेन बमकाण्ड का फैसला
https://www.shirazehind.com/2016/07/29.html
जौनपुर। बहुचर्चित श्रमजीवी ट्रेन बम विस्फोट काण्ड का फैसला आगामी 29 जुलाई होगा। यह फैसला आरोपी ओबैदुर्रहमान व मो. आलमगीर उर्फ रोनी के मामले में होगा। न्यायालय प्रतिनिधि द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण के दोनों पक्ष की बहस समाप्त हो गयी है। मालूम हो कि 28 जुलाई 2005 को सिंगरामऊ क्षेत्र के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास बिहार से दिल्ली से जारही श्रमजीवी एक्सप्रेस टेªन में विस्फोट हो गया था। इस हादसे में जहां 12 लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं 59 लोग घायल हो गये हैं। इस मामले में उपरोक्त के अलावा एक अन्य आतंकी को आरोपी बनाया गया है। दीवानी न्यायालय में चल रहे मुकदमे के दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गयी है। विद्वान न्यायाधीश द्वारा इस प्रकरण का फैसला आगामी 29 जुलाई को सुनाया जायेगा।