डेयरी स्थापित करने हेतु 1 अगस्त तक करे आवेदन
https://www.shirazehind.com/2016/07/1.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने बताया कि
माइक्रो कामधेनू योजनान्तर्गत 25 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने हेतु
पूर्व मे चयनित कुछ लाभार्थियों द्वारा ऋण हेतु आवश्यक औैपचौरिकताएं न
पूर्ण कर पाने के कारण उनकें स्थान पर नये इच्छुक लाभार्थियों के चयन हेतु
आवेदन पत्र 1 अगस्त 2016 को सायं 5 बजे तक आमत्रित किये जाते है। चयन हेतु
साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष
में 3 अगस्त 2016 को पूर्वान्ह् 12 बजे से होगा। इस योजना अन्तर्गत 25
दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने की कुल लागत रू0 26 लाख 99 हजार है।
जिसका 25 प्रतिशत लाभार्थी अंश (मार्जिन मनी) रू0 6.74.750.00 और बैंक ऋण
75 प्रतिशत अर्थात रू0 20.25.000.00 होगा। इस योजना से संबंधित विवरण एवं
आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट पर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी
कार्यालय विकास भवन से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।