S P ने रंगरूट सिपाहियों को संविधान, कानून की रक्षा , जनता की सुरक्षा की दिलायी कसम
https://www.shirazehind.com/2016/06/s-p.html
जौनपुर। आज सुबह नौ बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर 2015 बैच के 199 रिक्रुट आरक्षी के द्वारा छः माह का गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी रोहन पी0 कनय द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रुट आरक्षीयों को पुलिस के कार्य से अवगत कराते हुए संविधान, कानून की रक्षा व जनता की सुरक्षा की कसम दिलायी गयी । पासिंग आउट परेड के दौरान जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिशार निरीक्षक पुलिस लाइन्स व काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।