O B C कोटा खत्म करने पर भड़के युवजन सभा के कार्यकर्ता
https://www.shirazehind.com/2016/06/o-b-c.html
जौनपुर। केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक की नियुक्ति में ओबीसी कोटे को ख़त्म करने के आदेश पर समाजवादी युवजन सभा ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला तथा ओबीसी कोटे ख़त्म न करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपनें के पश्चात् पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार शातिराना तरीके से आरक्षण ख़त्म करना चाहती है उन्होंने कहा कि देश का 60 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी वर्ग आर एस एस एवं भाजपा के कुशासन को नहीं सहेगा और हम युवा कार्यकर्ता इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। देश संघ के विचारों से नहीं चलेगा ऐसे में भाजपा के लोगों को इस मुगालते से बाहर आना चाहिए।
इसी क्रम में आक्रोशित सयुस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने के बाद नगर के जेसीज चौराहे पर महंगाई का विरोध करते हुए देश के दुर्भाग्यपूर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष पवन यादव, समाजवादी युवजन के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक मौर्या, विजय यादव, नन्हकऊ सरोज, चिल्लु यादव युवा सपा नेता, बिरजू यादव, अमित, पंकज, रतन, राजेश यादव, संदीप यादव एव सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।