M P ने बाटा निशुल्क गैस कनेक्शन

जौनपुर। गुरुवार को मड़ियाहूँ में वैष्णों गैस सर्विस पर बीपीएल व अन्त्योदय कार्डधारकों को निशुल्क गैस कनेक्शन मछलीशहर लोकसभा के सांसद रामचरित्र निषाद द्वारा वितरित किया गया। गैस कनेक्शन पाकर सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे।
निशुल्क गैस वितरण के मुख्य अतिथि सांसद रामचरित्र निषाद ने कहा कि जिन वादों व इरादों के साथ देश की जनता ने अपनी सरकार चुनी है, वह सरकार अपना वादा पूरा कर रही है। मुफ्त में बीपीएल व अन्त्योदय कार्डधारकों को गैस कनेक्शन एवं बैंकों में 12 रुपये में दुर्घटना बीमा, 330 में जीवन बीमा, एवं अटल बीमा, पेट्रोल, डीजल के दामों में गिरावट अच्छे दिन की शुरुआत बता रही है। देश को बनाने में चाहे किसान, व्यापारी या फिर मजदूर हो सभी का महत्व पूर्ण योगदान रहा। सांसद ने कहा कि भारत सरकार की यह मंशा है कि देश के हर घर में गैस कनेक्शन हो और जनता को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिले। यह योजना हर धर्म व मजहब के गरीबों के लिए निशुल्क है।
सांसद ने कहा कि गैस कनेक्शन के लिए दलाल के चक्कर में पड़ने के बजाए सीधे एजेंसी मालिक से संपर्क करें। इस अवसर पर नीरज सिंह, डॉ विजय चन्द पटेल, डॉ अजय सिंह, ब्रम्हदेव मिश्र, अरविन्द दारा, शमशेर सिंह आदि लोग रहे।

Related

news 7627147952708636925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item