राजस्व संग्रह अमीन संघ ने किया धरना प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_992.html
मछलीशह। स्थानीय
तहसील परिसर में राजस्व संग्रह अमीन संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर
तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर प्रमुख सचिव राजस्व विभाग उ0प्र0 को
सन्दर्भित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार
को सौंपा ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बिचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व विभाग में कार्यरत अमीन संवर्ग के सदस्य दिन रात कठिन परिश्रम करके सुदूर अंचलों से राजस्व वसूली करते हैं ।शासन की उपेक्षात्मक रवैये के कारण मांगें पूरी नहीं हुई जिसके कारण संघ आंदोलन के लिए विवश है।पेंशन, संवर्ग का ग्रेड वेतन,पदोन्नति, राजस्व संग्रह अधिकारी का पद नाम, वसूली मानक अमीन के पास उपलब्ध मांग के आधार पर निर्धारित करने की मुख्य मांगे थी। इस अवसर पर अमीन संघ के अध्यक्ष दारा सिंह,मंत्री रामजीत, अमीन संजय सिंह, सुभाष चन्द्र, छोटेलाल, श्रीप्रकाश, आशुतोष, अमरनाथ, राजेन्द्र,राजकुमार एंव राजाराम आदि ने बिचार व्यक्त किया इस दौरान तहसील के सभी संग्रह अमीन मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बिचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व विभाग में कार्यरत अमीन संवर्ग के सदस्य दिन रात कठिन परिश्रम करके सुदूर अंचलों से राजस्व वसूली करते हैं ।शासन की उपेक्षात्मक रवैये के कारण मांगें पूरी नहीं हुई जिसके कारण संघ आंदोलन के लिए विवश है।पेंशन, संवर्ग का ग्रेड वेतन,पदोन्नति, राजस्व संग्रह अधिकारी का पद नाम, वसूली मानक अमीन के पास उपलब्ध मांग के आधार पर निर्धारित करने की मुख्य मांगे थी। इस अवसर पर अमीन संघ के अध्यक्ष दारा सिंह,मंत्री रामजीत, अमीन संजय सिंह, सुभाष चन्द्र, छोटेलाल, श्रीप्रकाश, आशुतोष, अमरनाथ, राजेन्द्र,राजकुमार एंव राजाराम आदि ने बिचार व्यक्त किया इस दौरान तहसील के सभी संग्रह अमीन मौजूद रहे।