रमजान के मद्देनजर प्रधान ने मस्जिद के सामने कराई सफाई
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_99.html?m=0
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) कस्बा के गौरा बाज़ार में मस्जिद रहमानी के सामने लगभग एक साल से खाली पड़ी जमीन पर पड़े कूड़े के ढेर को रमजान के मौके को देखते हुए ग्राम प्रधान गौरा सुमन साहू ने खुद खड़े होकर साफ़ करवाया।
ज्ञातव्य हो की रहमानी मस्जिद के सामने एक जमीन का टुकड़ा है जो की विवादित होने के चलते न्यायालय में विचाराधीन है। खाली जमीन पर आस पास के लोग कूड़ा करकट डाल जाते है। सड़क के किनारे कूड़े का ढेर पड़े रहने से गन्दगी फ़ैल रही थी व बदबू से जहां लोग परेशान थे वहीं सड़क तक फैले कूड़े से दुर्घटनाएं भी होती रहती थी । उक्त कूड़े की वजह से नमाजियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए ग्रामप्रधान गौरा सुमन साहू ने बुधवार की रात हटवाकर साफ़-सफाई करा दिया गया । जिससे मुहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली कस्बे के नागरिकों ने रमज़ान महीने को देखते हुए साफ़-सफाई की मांग की थी ।
ग्राम प्रधान सुमन साहू ने आसपास के निवासियो से धार्मिक स्थल का हवाला देकर दोबारा कूड़ा न डालने की अपील की है
ग्राम प्रधान सुमन साहू ने आसपास के निवासियो से धार्मिक स्थल का हवाला देकर दोबारा कूड़ा न डालने की अपील की है