मोदी का पुतला दहन कर रहे आप नेताओं और पुलिस में झड़प
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_973.html
जौनपुर। आम आदमी पार्टी की जिला इकाई की शहर के जेसीज चौराहे पर प्रधानमंत्री मोदी के पुतला दहन कार्यक्रम में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को झड़प हो गयी। बाद में पुलिस प्रशासन के विरोध के बावजूद कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया । बताते हैं कि नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने के लिए जब कार्यकर्ता तैयार हुए तो पुलिस पहुंच गयी और पुतले को छीन लिया। इस दौरान पुलिस से जमकर हुई झड़प हुई । आप के जिला संयोजक डॉ0 अनुराग मिश्र को 10 मिनट तक पुलिस ने बंधक बनाये रखा। कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर जमकर नारेबाजी व पुलिस विरोधी संघर्ष व दबाव में पुलिस ने छोड़ा। इस अवसर पर सोम वर्मा, विवेक, राजेन्द्र, शिव चन्द आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।