मुख़्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_968.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 अखिलेश यादव 12 जून को 12ः05 बजे अपरान्ह हेलीपैड ग्राम केवटली थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर पहुंचेगे तथा शहीद संतोष कुमार यादव को श्रद्धांजलि एवं परिवार को शोक संवेदना प्रकट करने जायेगे। मुख्यमंत्री जी के श्रद्धांजलि स्थल ग्राम केवटली थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर में आगमन/प्रस्थान/अवस्थान/कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है जिसमें हेलीपैड हेतु कड़ेदीन शर्मा तहसीलदार मड़ियाहंू मो. 9454417120, हेलीपैड से शहीद संतोष यादव के मकान तक मार्ग व्यवस्था हेतु सुशील लाल श्रीवास्तव उपजिला मजिस्टेªट केराकत मो. 9454417113, हलीपैड के उत्तर लगे बैरियर हेतु रामकेश यादव उप जिला मजिस्टेªट मड़ियाहूं मो. 9454417109, ग्राम पड़री से ग्राम केवटली सम्पर्क मार्ग हेतु आर.के.पटेल उप जिला मजिस्टेªट सदर मो. 9454417108, कार्यक्रम स्थल शहीद संतोष कुमार यादव के घर के पिछले भाग हेतु रमाकान्त वर्मा उपजिला मजिस्टेªट शाहगंज मो. 9454417112, कार्यक्रम स्थल शहीद संतोष यादव के घर पर उमाकान्त त्रिपाठी नगर मजिस्टेªट जौनपुर मो. 9454417107 एवं सुश्री ममता मालवीय उप जिला मजिस्टेªट बदलापुर मो. 9454417111 को तैनात किया गया है। क्रू व्यवस्था के लिए कृष्णानन्द तिवारी तहसीलदार सदर मो. 9454417129 तथा सेफ हाउस के लिए लालता प्रसाद तहसीलदार बदलापुर मो. 9454417122 को तैनात किया गया है। सभी मजिस्टेªट निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व अपने तैनाती स्थल पर पहुंचकर वहां पर तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मा0 मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान के अवसर पर सुरक्षा शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। रजनीश चन्द्र अपर जिला मजिस्टेªट मो. 9454417649 ग्राम केवटली थाना सुजानगंज में आयोजित उक्त कार्यक्रम पर मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन से प्रस्थान तक सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। समस्त मजिस्टेªट/अधिकारीगण अपने तैनाती स्थल पर प्रातः 9 बजे उपस्थित होगे। प्रकाश चन्द श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर मो. 9554417125 समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी होगे।