प्रशिक्षण शिविर में पंजीकरण करायें इच्छुक खिलाड़ीः क्रीड़ाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_962.html
जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में क्रीड़ाधिकारी देवी प्रसाद ने बताया कि जिला खेल कार्यालय इन्दिरा गांधी स्टेडियम के तत्वावधान में माह अप्रैल 2016 से एथलेटिक्स विभागीय एवं तलवारबाजी मानदेय प्रशिक्षक द्वारा तथा माह जून 2016 से अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों द्वारा कुश्ती एवं कबड्डी खेलों का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। शिविर में इच्छुक खिलाड़ी जिनकी आयु 1 जुलाई 2016 को 18 वर्ष से कम है, शैक्षिक योग्यता एवं आयु प्रमाण-पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो एवं निर्धारित शुल्क के साथ अपना पंजीकरण करा सकते हैं।