एकजुट हो धनगर समाज: जेपी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_960.html
जौनपुर। धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कहा है कि समाज की आबादी प्रदेश में दो करोड़ हैं। इसलिये सत्ता में भागदीदारी के दरवाजे खुले हुए है। समाज की एक जुटता सत्ता के लख्य तक पहुंचा सकती है। वे मंगलवार को नगरके एक होटल में पूर्वान्चल कार्य कारिणी की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए महासभा ने लम्बी लड़ाई लड़ी है और विजय हासिल की है। प्रदेश और केन्द्र सरकार के मंसूबे ठीक नहीं है। चुनाव के समय वादा करने के बाद धनगर समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया। उन्होने कहा कि धनगर समाज पूरे प्रदेश मेें अधिकार रथ यात्रा निकालकर समाज के लोगों को जागृत किया। समाज की एक जुटता से राजनैतिक दलों में खलबली मच गयी है। समाज सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा। पूर्वान्चल प्रभारी बाबूराम व डा0 जेपी बघेल ने कहा कि अधिकारियों की मानसिकता का परिणाम प्रत्येक जिलों में झेलना होगा। समाज के लोग प्रमाण पत्रों के लिए भटक रहे हैं। जिलाध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि समाज की लड़ाई अन्तिम चरण में है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मौजूद जिला पंचायत राजबहादुर यादव ने धनगर समाज से कहा कि मैं डीएम से बात करके प्रमाण पत्र जारी कराऊंगा। इस अवसर पर सुनील धनगर, पंकज पाल, विनोद पाल, रामराज, लालबहादुर पाल , सपा नेता विकास यादव। अश्विनी, रामदुलार, राम किशोर, लाल बहादुर, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे। संचालन पवन पाल ने किया।