भदोही : डीएम बोले आरसी जारी कर बड़े बकाएदारों से हो वसूली
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_96.html
भदोही । अधिकारीगण अपने-अपने विभागों में आवंटित किये गये लक्ष्यों के सापेक्ष्य राजस्व वसूली प्राथमिकता के आधार पर शत्-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। बडे़ बकायेदारों के राजस्व वसूली आर0सी0 के माध्यम से की जाय, चाहे वे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यो न हो। उपायुक्त व्यापार कर/श्रम प्रवर्तन अधिकारी के उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण का निर्देश।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कलेक्टेªट के सभागार में विविध देयों के तहत राजस्व वसूली के मासिक बैठक के दरम्यान सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दी है। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के समीक्षा के दौरान कहा कि अवैध शराब के गोदामों/भठिठयों में छापामारी कर तेजी लाये। जिससे वसूली कार्य में इजाफा हो सके, इसी प्रकार व्यापार कर विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रवर्तन कराकर अधिक से अधिक राजस्व वसूली में प्रगति लायी जाय। उन्होने व्यापारकर, परिवहन, मनोरजंन, विद्युत, स्टाप रजिस्टेªशन, खनन, विभागो में राजस्व वसूली के लिए आर0सी0 के माध्यम से प्रत्येक दशा में राजस्व वसूली करायी जाय। यह भी कहे कि एस0डी0एम0/तहसीलदार सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों के साथ ताल-मेल बनाकर आर0सी0 के माध्यम से वसूली में पूर्ण सहयोग कराये। उन्होने कहा कि बकायेदार कोई भी हो चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो वसूली प्रत्येक दशा में होनी चाहिए। इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर लापारवाही/शिथिलता/उदाशिनता बरतने वाले विभागों के अधिकारियों के कार्य शैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने विभिन्न नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने नगर पंचायत में रणनीति बनाकर अभियान के तहत वसूली कराये। यह भी कहे कि इस कार्य में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी हरी लाल यादव, समस्त एस0डी0एम0/तहसीलदार, तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कलेक्टेªट के सभागार में विविध देयों के तहत राजस्व वसूली के मासिक बैठक के दरम्यान सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दी है। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के समीक्षा के दौरान कहा कि अवैध शराब के गोदामों/भठिठयों में छापामारी कर तेजी लाये। जिससे वसूली कार्य में इजाफा हो सके, इसी प्रकार व्यापार कर विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रवर्तन कराकर अधिक से अधिक राजस्व वसूली में प्रगति लायी जाय। उन्होने व्यापारकर, परिवहन, मनोरजंन, विद्युत, स्टाप रजिस्टेªशन, खनन, विभागो में राजस्व वसूली के लिए आर0सी0 के माध्यम से प्रत्येक दशा में राजस्व वसूली करायी जाय। यह भी कहे कि एस0डी0एम0/तहसीलदार सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों के साथ ताल-मेल बनाकर आर0सी0 के माध्यम से वसूली में पूर्ण सहयोग कराये। उन्होने कहा कि बकायेदार कोई भी हो चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो वसूली प्रत्येक दशा में होनी चाहिए। इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर लापारवाही/शिथिलता/उदाशिनता बरतने वाले विभागों के अधिकारियों के कार्य शैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने विभिन्न नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने नगर पंचायत में रणनीति बनाकर अभियान के तहत वसूली कराये। यह भी कहे कि इस कार्य में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी हरी लाल यादव, समस्त एस0डी0एम0/तहसीलदार, तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।