शॉट्स सर्किट से लगी आग लाखों की क्षति
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_959.html
खेतासराय (जौनपुर) आदशॆ कालोनी निवासी शिक्षक अनिल कुमार मौर्य के घर मे शॉट्स सर्किट से बीती रात आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।घर के सारे सामान बेड, फैन, टीवी , और कपडे आदि जल गये एवं कमरे की दिवालो मे दरारें आ गई। संयोग ही रहा कि परिवार के सभी सदस्य रात मे छत पर सो रहे थे।आग लगने की सूचना पांच बजे सुबह एक राहगीर के द्वारा पत चला, मौके पर आस पास के लोगों ने पहुंच कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया,जिससे आग सिफॆ एक कमरे तक ही रहा, वरना स्थिति और भयानक हो सकती थी।