आज शहीद के परिजनों से मिले सांसद
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_950.html
जौनपुर। जम्मू कश्मीर के पाम्पोर जिले में लश्कर के आतंकियों के हमले से
लोहा लेते समय शहीद हुए संजय सिंह के केराकत स्थित पैतृक गांव भौरा में
मंगलवार को सांसद रामचरित्र निषाद पहुंचे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि
देते हुए परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने शहीद की पत्नी व
बच्चों से मिलकर सांत्वना दी और ढाढस बंधाया। इस दौरान उनके साथ सांसद
प्रतिनिधि विजय चंद पटेल, पूर्व विधायक अशोक सोनकर, अखिलेश सिंह, सांसद
मीडिया प्रभारी राजवीर दुर्गवंशी मौजूद रहे।