वर्दी की धमक पड़ी फीकी अपराधो का चढ़ा पारा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_94.html
जलालपुर। क्षेत्र में इन दिनों वर्दी की धमक फीकी पड़ गई है और अपराधों का पारा पूरी तरह अपने शबाब पर है। यही कारण है कि क्षेत्र में हत्या लूट की घटनाएं कुछ महीनों से बढ़ गई है और पुलिस कुछ मामले में ना तो खुलासा कर पा रही है और न तो गिरफ्तारी कर पा रही है। खुलेआम अपराधी क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । बताते हैं कि 20 अप्रैल को बतसपुर गांव में आई बारात में आपसी विवाद के चलते चली गोली जिसमें अभय गंभीर रूप से घायल हो गया नामजद तहरीर देने के बावजूद आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। 22 अप्रैल को रीता देवी निवासी इस्मैला कस्बे में स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकालकर ज्यो ही बाहर आई बाइक सवार बदमाशों ने 11हजार की लूट। 26 मई को अमर बहादुर सिंह निवासी बिजयीपुर सरकोनी बाजार से घर जाते समय तमंचे की मुठिया से घायल कर 12 हजार रूपये तथा मोबाइल लूट लिए खुलासा आज तक नहीं हुआ। 3 जून को एक लाख रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर मारपीट में लौटू निवासी तालामझवारा की मौत। 5 जून को सरोजा देवी निवासी हौज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई खुलासा आज तक नहीं। अपराध रोकने में नाकाम पुलिस तथा अपराधों का खुलासा न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं जिसके चलते क्षेत्रवासियों में दहशत कायम है।