आंधी तूफान ने मचाई भारी तबाही

जौनपुर । जिले में आये चक्रवाती तूफान ने जहां जमकर तबाही मचायी और भारी नुकसान हुआ। वहीं कई जगहों पर आकाशीय विजली गिरी जिसकी चपेट में आने एक की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये। अनेक पेड़ और खंभे गिर गये, बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी। 
 सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार रात 10 बजे के करीब तेज आंधी के साथ आयी बारिश से आकाशीय बिजली एक युकलेप्ट्स के पेड़ पर गिरी। जिससे पेड़ आधा फट कर रिहायसी छप्पर पर गिरा । पेड़ के नीचे  छप्पर में बैठी 50 वर्षीया पियारी देवी , 55 वर्षीय राम अवध , 10 वर्षीय सूरज 10 वर्ष जख्मी हो गए । पानी बंद होने पर परिजन राम बृक्ष सहित पेड़ के नीचे दबे लोगो को काफी मशक्कत करके बाहर निकाला । जिसमे पियारी देवी का सर फट गया था और बेहोश थी । उनके सिर में 15 टांका लगाया गया है और इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है । वही राम अवध और सूरज को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया है ।  सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उक्त गांव निवासी शोभई बिन्द की भैंस मर गयी। मंगलवार की रात अचानक आए आंधी तूफान में परिवार के सदस्यों ने भैंस को खुले आसमान के नीचे छोड़कर सभी मकान के भीतर चले गए,और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस ने वहीं दम तोड़ दिया।

Related

news 4446781904314178822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item