अतिक्रमण की चपेट में गौराबादशाहपुर के फुटपाथ, लगता है दिनभर जाम

गौराबादशाहपुर (जौनपुर), स्थानीय बाजार में आने वालो के लिये पैदल चलना एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है क्योकि फुटपाथ पर दुकानदारो का कब्जा है जिसकी वजह से बाजार में लोग सड़क पर ही चलने के लिये मजबूर हो जाते है , इसी की वजह से पूरा कस्बा दिनभर जाम की चपेट में रहता है तो पैदल चलने वाले दुर्घटना  का भी शिकार बन जाते है। इस मुद्दे पर पड़ताल कर मामले की जड़ में जाने का प्रयास किया तो कई वजहें सामने आई।
जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 3 किलोमीटर लम्बी गौराबादशाहपुर बाजार है। जहाँ पर आस पास के दर्जनो गाँवो के लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतो का सामान खरीदने के लिये आते रहते है वही इस बाजार के बीचो बीच से आजमगढ़-जौनपुर हाईवे भी गुजरा है। घनी आबादी की वजह से इस बाजार में हाईवे के दोनो तरफ फुटपाथ के लिये कम स्थान मिल पाया और जो फुटपाथ बना भी वह स्थानीय दुकानदारो द्वारा किये गये अतिक्रमण की चपेट में आ गया।
बाईपास न बनने की वजह से बढ़ी समस्या
हालाँकि हाईवे बनते समय ही बाईपास बनने की चर्चाओ ने भी जोर पकड़ा तथा बाईपास बनाने के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की गयी। यहाँ तक कि कुछ किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा भी मिला पर फिर अचानक सारी प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डालकर बीच बाजार से ही हाईवे बना दिया गया तथा जहाँ जैसी जगह मिली वहाँ वैसा कामचलाऊ फुटपाथ भी सम्बन्धित विभाग ने बना दिया। नतीजा यह हुआ कि आज की तारीख में बारी मोड़ से नयनसण्ड मोड़, के बीच की सड़क के दोनो तरफ पूरे फुटपाथ पर दुकानदारो ने कब्जा कर रखा है जिसकी वजह से बाजार मे आये लोगो को मजबूरन सड़क पर पैदल चलने के साथ साथ अपने वाहन सड़क पर ही खड़े करने पड़ते है जो कि इस बाजार मे अक्सर लगने वाले जाम की एक बड़ी वजह है।
क्या कहना है कस्बे के लोगो का  
इस मुद्दे पर कस्बे के लोगो से बात की गई तो व्यापार मण्डल अध्यक्ष लल्लन सिंह कस्बा निवासी मु. तारिक अंसारी, डा. मुनीर हसन अंसारी, डा. आर के त्रिपाठी, सभापति गोंड, रामबचन विश्वकर्मा, विनय कुमार मिश्र आदि ने जागरण प्रतिनिधि से एक स्वर में कहा कि इस बाजार में प्रशासन को फुटपाथ को ठेले व खमोचे वालो तथा दुकानदारो के अतिक्रमण से तुरंत मुक्त कराना चाहिये ताकि पैदल चलने वाले लोग सुरक्षित चल सके। इससे बाजार को जाम की समस्या से स्वतः मुक्ति मिल सकती है।
इस मुद्दे पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित ने बात करने पर बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। चेतावनी के बाद भी अगर ऐसे लोगो ने अतिक्रमण नही हटाया तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवायी करने के साथ साथ ऐसे दुकानदारो की दुकानो का जल्द ही अभियान चलाकर चालान किया जायेगा।
इन सब के बीच कस्बेवासियो के सामने सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि आखिर उनको कस्बे में लगने वाले जाम व फुटपाथ पर अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी तो कब ?

Related

news 6611536378124827708

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item