राष्ट्रवीर सुहेलदेव का आज मनेगा विजय दिवस
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_924.html
जौनपुर। श्रावस्ती नरेश राष्ट्रवीर सुहेलदेव का विजय दिवस 10 जून दिन शुक्रवार को खेतासराय के नौली गांव में सायं 4 बजे से मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज संस्थापक शिव सेवा संस्थानम् व बांके लाल सोनकर पूर्व विधायक हैं और अध्यक्षता डा. चन्द्रिका राजभर करेंगे। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक नौली प्रधान शिवदवर राजभर ने दी है। विमल सिंह प्रमुख क्षत्रिय परियोजना धर्म जागरण समन्वय विभाग ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।