मरे कुत्ते को फेंकने के विवाद में मारपीट दो महिला गंभीर रुप से घायल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_919.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नहोरा भौदेपुर गांव में शुक्रवार के दिन मरे कुत्ते को फेंकने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसेमे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई बताते हैं कि दीना विश्कर्मा मरे हुए कुत्ते को जमुना विश्कर्मा के घर के सामने फेकने लगे तभी गुड़िया पत्नी जमुना तथा उसकी बहू प्रियंका पत्नी कृष्णा ने मना किया तो दूसरे पक्ष के दीना विश्कर्मा दारा अनिल एवं सुनील विश्वकर्मा ने दोनो महिलाओं की जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने दोनों को स्थानीय थाने ले आए और ऊपरोक्त चारों लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया पुलिस इंस्पेक्टर विवेक सिह ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों महिलाओं का डाक्टरी मुवाइना व ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जहां पर गुड़िया की गंभीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।