भण्डारी चौकी इंचार्ज लाईन हाजिर जयबहादुर को मिली कमान
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_917.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने अपने कार्यकाल में पहला ट्रांसफर पोटिगं किया। पहली बार उन्होने भण्डारी चौकी प्रभारी पर गाज गिराते हुए उन्हे लाईन हाजिर कर दिया वही पुलिस लाईन से छः दारोगाओं को थानो पर पोटिंग किया है। ेे
एस पी ने भण्डारी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश मौर्या को लाइन हाजिर कर दिया उनके स्थान पर पुलिस लाईन रहे जयबहादुर यादव को भण्डारी की कमान सौपी है।
रमेश प्रसाद को पुलिस लाईन से थाना मड़ियाहूं भेजा गोरखनाथ पाण्डेय को वाचक एसपी बनाया गया। प्रशिक्षु प्रमोद यादव को पुलिस लाईन से शहर कोतवाली पर और रामप्रसाद को लाईनबाजार थाने पर नियुक्त किया गया। वंशनारायण सिंह को गौराबादशाहपुर थाने पर तैनाती मिली है।