टीकाकरण अभियान से शिशु मृत्यु दर कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है: मुख्य चिकित्साधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_916.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 7 जून से 14 जून 2016 तक मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाने का निर्णय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। मिशन इन्द्रधनुष अभियान फेज-3 में 0 से 02 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं को वृहद अभियान चलाकर टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। इस अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाली सभी वैक्सीन (ओरल पोलियो, बी0सी0जी0, हेपेटाईटिस बी, डी0पी0टी0, मीजिल्स, जे0ई0 एवं टेटनस) से नये व छूटे हुये सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा, जिससे बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों जैसे-पोलियो, टी0बी0, हेपेटाईटिस, गलघोंटू, टेटनस, खसरा एवं जापानी बुखार से बचाया जा सके तथा इन बिमारियो के पश्चात होने वाले कुपोषण से बचा जा सके। टीकाकरण अभियान की शिशु मृत्यु दर कम करनें में भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अभियान में नये व छूटे हुये 0 से 02 वर्ष तक के बच्चो को दिनांक 7 जून से 14 जून 2016 तक आच्छादित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी पी सी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में वृहस्पतिवार को सायं समीक्षा किया गया।
मिशन इन्द्रधनुष अभियान का संक्षिप्त परिचय देते हुये डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि माताओं के टीकाकरण हेतु 1139 का लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 1279 प्रतिशत 112 रहा तथा बच्चे का लक्ष्य के सापेक्ष 3936 उपलब्धि 4191 प्रतिशत 104 रही।
इस अवसर पर डा0 आई0एन0 तिवारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0एच0ओ0 जौनपुर डा0 रचना अग्रवाल, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डा0 ए0के0 सिंह, डा0 ए के शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी पी सी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में वृहस्पतिवार को सायं समीक्षा किया गया।
मिशन इन्द्रधनुष अभियान का संक्षिप्त परिचय देते हुये डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि माताओं के टीकाकरण हेतु 1139 का लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 1279 प्रतिशत 112 रहा तथा बच्चे का लक्ष्य के सापेक्ष 3936 उपलब्धि 4191 प्रतिशत 104 रही।
इस अवसर पर डा0 आई0एन0 तिवारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0एच0ओ0 जौनपुर डा0 रचना अग्रवाल, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डा0 ए0के0 सिंह, डा0 ए के शर्मा, आदि उपस्थित रहे।