पूर्व ब्लाक प्रमुख के डी सिंह के आदेश पर हम लोगो ने किया था डबल मर्डर
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_914.html
जौनपुर। चंदवक थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने चंदवक में पिछले महीने हुए बीडीसी सदस्य राधेश्याम सिंह और सिपाही विनय सिंह हत्याकांड खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तीन नाइन एमएम की पिस्टल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि डोभी के पूर्व ब्ला· प्रमुख अजय प्रकाश सिंह के डी के कहने पर उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया था।
चंदवक थाना के तरांव मोड़ पर गत 23 मई को भूलनडीह गांव की प्रधान सोनी सिंह के पति बीडीसी सदस्य राधेश्याम सिंह और बलिया में तैनात सिपाही विनय सिंह को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने घटना के खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की थीं। थानाध्यक्ष चन्दवक अनिल सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार और स्वाट टीम शुक्रवार की रात अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त दोहरा हत्याकांड में शामिल कुछ अपराधी तरांव गांव में देव शंकर सिंह से मिलने जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर अकेलवा तरांव के पास घेराबन्दी कर ली। कुछ ही देर बाद बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस द्वार रुकने का संकेत देने पर बाइक सवार फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने बाइक सहित तीनों को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से तीन नाइन एमएम की पिस्टल, मैगजीन, आठ कारतूस, दो खोखा व चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों में राम आशीष यादव निवासी गांव मडिय़ा, थाना खानपुर, सरोज यादव निवासी ग्राम जैनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर एवं अभय सिंह उर्फ राजन सिंह दादा निवासी गांव जरासी थाना चन्दवक हैं। पुलिस अधीक्षक रोहन पी ·नय ने शनिवार को पुुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आरोपियों को पत्रकारों के समक्ष पेश किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे अजय प्रकाश सिंह उर्फ के डी के लिए काम करते हैं। उसी के कहने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि राम आशीष यादव के खिलाफ चंदौली, गाजीपुर ïऔर सरोज यादव के खिलाफ वाराणसी में हत्या सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।