मीडिया गैलरी को किया सपा के मंत्री और नेताओं ने कब्ज़ा , चिलचिलाती धुप में टहलते रहे पत्रकार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_913.html
जौनपुर। अभी तक सपा नेताओं द्वारा गरीबो मजलूमों की जमीन जायदात कब्ज़ा करने का आरोप लगता रहा है लेकिन अब ये नेता पत्रकारों के हक़ पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। सपाइयों ने यह कारस्तानी उस समय किया जब खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मथुरा में शहीद दारोगा संतोष यादव के घर केवटली में उनके परिजनों को ढाढस बधाने के लिए आने वाले थे। लेकिन मौसम की खराबी के कारण वे नहीं आ सके।
बीती दो जून को मथुरा में जवाहर बाग़ को कब्जेधारियों से मुक्त करने के दरम्यान सुजानगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव के निवासी संतोष सिंह शहीद हो गए थे। आज उनके परिवार को ढाढ़स बधाने के लिए खुद मुख्य मंत्री अखिलेश यादव आने वाले थे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम कर रखा था। जिला प्रशासन ने मीडिया को बैठने के लिए शहीद के बरामदे में व्यवस्था किया था। उस स्थान बकायदा मीडिया गैलरी लिख हुआ था। लेकिन कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव , ऊर्जा राज्य मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई , राज्य मंत्री जगदीश सोनकर , जिलाध्यक्ष राजनारायण विन्द समेत कई सपा नेताओं ने मीडिया की कुर्शियो पर कब्ज़ा जमाकर बैठ गए। जब प्रिंट और इलेक्टॉनिक मीडिया कर्मी वहां पहुंचे यह सिन देखकर दंग रह गए। मजबूर होकर सभी पत्रकार चिलचिलाती धुप में इधर उधर टहलते रहे। सभी पत्रकारों ने इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करने का प्लान बनाया था दुर्भाग्य से मौसम ख़राब होने के कारण वे नहीं आ सके।