फांसी पर लटकती मिली विवाहिता की शव , तालाब में डूबने से बालक की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_91.html
जलालपुर(जौनपुर) थाना छेत्र के उदपुर गांव में 25 वर्षीय एक बिवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
मृतिका अर्चना गुप्ता 25 वर्ष के चाचा राजकुमार गुप्ता निवासी केराकत कस्बा ने आरोप लगाया की आज गुरुवार को दोपहर में मेरी भतीजी के ससुराल के लोगो ने फोन कर सुचना दिया की अर्चना की तबियत काफी खराब है सुचना पर में जब अर्चना के ससुराल पहुंचा तो देखाकि अर्चना की लाश लेकर दाह संस्कार करने जा रहे थे लाश उतरवाकर देखा तो उसके शरीरपर व गले में चोट के ताजे निसान पड़े थे मृतिका के चाचा ने कहाकि वर्ष 2012 में अर्चना की शादी शंदीप से हुई थी तभी से ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे उसने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया पुलिस ने मृतिका के चाचा के तहरीर पर पति ससुर पन्नालाल सास प्रभावती जेठ अरबिंद जेठानी साधना के बिरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है
मृतिका अर्चना गुप्ता 25 वर्ष के चाचा राजकुमार गुप्ता निवासी केराकत कस्बा ने आरोप लगाया की आज गुरुवार को दोपहर में मेरी भतीजी के ससुराल के लोगो ने फोन कर सुचना दिया की अर्चना की तबियत काफी खराब है सुचना पर में जब अर्चना के ससुराल पहुंचा तो देखाकि अर्चना की लाश लेकर दाह संस्कार करने जा रहे थे लाश उतरवाकर देखा तो उसके शरीरपर व गले में चोट के ताजे निसान पड़े थे मृतिका के चाचा ने कहाकि वर्ष 2012 में अर्चना की शादी शंदीप से हुई थी तभी से ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे उसने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया पुलिस ने मृतिका के चाचा के तहरीर पर पति ससुर पन्नालाल सास प्रभावती जेठ अरबिंद जेठानी साधना के बिरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बलुआहीं गांव में तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना गुरूवार की है।