शहीद के पार्थिव शरीर का हुआ अन्तिम संस्कार , नहीं पहुंचे मंत्री , नेता , विधायक
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_909.html
जौनपुर। जम्मू कश्मीर में शहीद जवान संजय सिंह के पार्थिव शरी अन्तिम संस्कार अश्रुपूरित नेत्रों से सोमवार को औडिहार गाजीपुर घाट पर गंगा नदी के किनारे कर दिया गया । मुखाग्नि शहीद के पिता श्याम नारायण सिंह और बेटा शिवम सिंह ने भारी मन से दिया । घाट पर माहौल गमजदा था । भारी संख्या में क्षेत्र वासी और ग्रामीण मौजूद थे । शहीद संजय का शव प्रातः 4 बजे उनके पैतृक गांव भौरा केराकत पहुंचा। सीआरपीएफ के लखनऊ हेडक्वार्टर के डीआइजी पूरे सम्मान के साथ शव लेकर घर पहुंचे । घर पर पहले से ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह, एसडीएम केराकत, कोतवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे । शहीद के घर कोई जनप्रतिनिधि नही पहुंचा । जिसका कि परिजनों को भारी दुख था। ज्ञात हो कि शनिवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले 8 शहीदों में केराकत कोतवाली क्षेत्र के भौरा गांव निवासी 45 वर्षीय संजय सिंह भी थे। जिनके शहीद होने की जैसी ही खबर उनके गांव में पहुंची समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है वहीं शहीद के घर पहुंच कर संवेदना जताने वालों का भी तांता लग हुआ है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भौरा गांव निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान श्याम नरायन सिंह के बड़े बेटे संजय सिंह उर्फ गोपाल जनवरी 1990 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। इनकी पहली तैनाती मध्य प्रदेश के नीमश जिले में हई। सीआरपीएफ में दरोगा के पद पर तैनात संजय सिंह इन दिनों चंडीगढ़ कैंप में परिवार के साथ रह रहे थे। सीआरपीएफ की 161 बटालियन के दरोगा संजय सिंह को जम्मू-श्रीनगर पर स्थित पांपोर में काफिले के साथ गुजर रहे कि तभी आतंकीयों ने उनके वाहन पर हमला बोल दिया। इस हमले में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए संजय सिंह सहित 8 जवान जहां शहीद हो गये थे।
SABHI NETA AUR MANTRI HARAMKHOR KEWAL RAJNITI KARNE AYENGE YADI KOI MUSALMAN KHANSHI SE BHI MARA HOTA TO ROTE KI YE TO HAMARE SARHAD KE SIPAHI THE. MAI INKO DIL SE NAMAN KARTA HOO BHAGWAN INKI ATMA KO SHANTI DE IS DUKH KI GHADI ME INKE PARIWAR KO SHAKTI PRADAN KARE
जवाब देंहटाएं