मोदी की मन की बात को मिल रही गांवो में अटेंशन



 गौराबादशाहपुर(जौनपुर), भारत के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की जनता से संवाद स्थापित करनें के लिये शुरू किया गया मन की बात कार्यक्रम को आज भी गांवाे में ध्यान से सुना जा रहा है। रविवार को मोदी द्वारा की गयी मन की बात कार्यक्रम में उनके द्वारा कालाधन रखने वालों को 30 सितम्बर तक उसे सार्वजनिक किये जानें की बात को लोगों द्वारा खास पसंद किया गया। चूंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही हो पा रही है इसलिये आज भी गांवो में लोग रेडियाे पर मोदी का कार्यक्रम सुनना पसंद करते है। कस्बा निवासी संदीप साहू, राजेन्द्र साहू,वंदना साहू, पिंकी साहू, दीनदयाल गौड आदि ने बताया कि वे लोग रेडियो पर बिना नागा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनते है तथा इसके जरिये वे देश के लिये क्या करने वाले है इसका पता उनको लग जाता है। इसी तरह सेानारी, भदेवरा, मनिहांगोविन्दपुर, पिलखिनी, मैरा, दखान आदि गांवो में भी मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रविवार को सुना गया।

Related

news 8834602745785727407

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item