प्यार से जहान को संवारना ही कहलाता है जागरूकताः खान
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_887.html
जौनपुर। नफरतों का दामन छोड़ना और प्यार का दाम थामना, प्यार से जीवन संवारना, प्यार से इस जहान को संवारना ही जागरूकता कहलाता है। इसी को समझदारी, सच्चा धर्म, इंसानियत कहा जाता है। आज यहां पर भक्तजन इसी भावना पर आधारित संदेश दे रहे हैं कि इंसानों, जरा इस पर भी गौर करो। उक्त विचार संत निरंकारी भवन जौनपुर व निरंकारी सत्संग भवन नौपेड़वा में आयोजित संत समूह को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय प्रचारक अब्दुल गफ्फार खान ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो इस सच का बोध हासिल कर लेते हैं, वे कभी भी अपने मन में नफरत का भाव नहीं लाते हैं। वे बैर-नफरत की हर दीवारों को गिराते चले जाते हैं। मंच का संचालन अरविन्द चैरसिया ने किया। इस अवसर पर निशा खान, शीला, शकील अहमद, अमृत लाल गुप्ता, पारसनाथ, सूर्य कुमार, प्रीतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।