योग महोत्सव की पूर्व संध्या पर पीयू में रन फॉर योग

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भव्य रुप से मनाने की तैयारी की है। इस सम्बन्ध में आज विश्वविद्यालय योग समिति की एक आवश्यक बैठक एकलव्य स्टेडियम में आयोजित की गयी। बैठक में यह निर्णय हुआ कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जनजागरुकता के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से रन फॉर योग का आयोजन होगा। यह दौड़ वीर बहादुर सिंह चौक से प्रारम्भ होकर मातादीन-बल्लूराम-बांके मार्ग से होते हुए एकलव्य स्टेडियम को पहुंचेगी। स्टेडियम से केडी जाधव मार्ग, विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय होते हुए मुक्तांगन (ओपेन थिएटर) में आकर समाप्त होगी। इस अवसर पर क्लीन कैम्पस-ग्रीन कैम्पस अभियान के तहत सफाई एवं पौधरोपण कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 जून को प्रात: विश्वविद्यालय में योगाभ्यास का कार्यक्रम ओपेन थिएटर में आयोजित है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर के कार्यक्रम अधिकारी भी अपने सहयोगियों के साथ भाग लेंगे। आयोजन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने डा. बीडी शर्मा, डा. एचसी पुरोहित, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. एमएम भट्ट, संजय श्रीवास्तव, अशोक सिंह एवं रजनीश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।

Related

news 3827850986825509404

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item