शरदेन्दु जिलाध्यक्ष, सतीश महामंत्री बने
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_878.html
जौनपुर। स्वराज अभियान के जिला कार्यकताओं को सम्मेलन खरका तिराहे के पास एक होटल में हुआ।केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आन्तरिक लोक तंत्र को कायम करने के आधार पर संगठन के निर्माण के अपने संकल्प के अनुरूप जिला समितियों के गठन के अनुक्रम में केन्द्रीय पर्यवेक्षक डा0 दिनेश सिंह व राज्य पर्यवेक्षक देवराज की उपस्थिति में मंगलवार को वैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से अभियान की जिला कार्यकारिणी कागठन हुआ। सर्व प्रथम कार्य समिति सदस्यों के लिए नांमाकन किया गया। इसके बाद आपसी सहमति के आधार पर निर्विरोध आठ सदस्यीय जिला कार्य समिति का गठन किया गया। सदस्यों ने सर्व सम्मति से शरदेन्दु चतुर्वेदी को जिलाध्यक्ष, सतीश कुमार मौर्य, महामंत्री तथा विनीत कुमार चैबे को कोषाध्यक्ष का चयन किया गया। बैठक में श्यामल कान्त श्रीवास्तव, बालाराम यादव, प्रेम लाल शर्मा, राम सकल, पवन कुमार तिवारी, राजेश, बाबू श्रीवास्तव, सैयद अहसन, पुष्पा देवी, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।