पहलवानी जगत का यह है ऐतिहासिक फैसलाः डॉ. ब्रजेश यदुवंशी

 जौनपुर। उच्च न्यायालय द्वारा रियो ओलम्पिक में जाने के लिये नरसिंह यादव के पक्ष में फैसला आने पर जनपद के कुश्ती प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। कुश्ती प्रेमियों व पहलवानों ने कुश्ती संघ के संरक्षक डॉ. ब्रजेश यदुवंशी के नेतृत्व में एक-दूसरे को मिठाई खिलाया। इस मौके पर डॉ. यदुवंशी ने कहा कि उच्च न्यायालय का यह फैसला नरसिंह यादव के साथ ही कुश्ती खेल के प्रति लिया गया है। यह ऐतिहासिक फैसला है जिसमें न्याय की जीत हुई है। हम सबके लिये सबसे बड़ी गर्व की बात यह है कि पूर्वांचल का यह पहलवान रियो ओलम्पिक में जाकर उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा। डॉ. यदुवंशी ने यह भी कहा कि रियो ओलम्पिक से नरसिंह पहलवान देश के लिये पदक लेकर लौटेंगे। 74 किग्रा भार वर्ग में नरसिंह पहलवान से इस समय विश्व स्तर के पहलवान भयभीत हैं, क्योंकि रियो ओलम्पिक में अन्य देशों से जाने वाले पहलवान नरसिंह के दांव-पेंच से भली-भांति परिचित हैं। उन पहलवानों का सामना एशियाड व विश्व चैम्पियनशिप में नरसिंह यादव से हो चुका है जिसमें नरसिंह देश के लिये पदक भी ला चुके हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय पहलवान रेलवे राममूरत यादव, राष्ट्रीय पहलवान सेना लालजी यादव, मग्घू पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, बजरंगी पहलवान, कमला पहलवान, कुश्ती कोच अशोक सोनकर, महिला पहलवान आंचल यादव, आल्हा यादव, अजय, राकेश, कमलेश, टीपू, टिक्कू, आलोक, निरंजन, लालू पहलवान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related

news 7378197830134193758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item