
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबाद के सामने लबे रोड़ पर बुध्दवार की भोर मे चोरो ने खूटे
मे बधी भैंस चुरा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।बताते है कि रामनेत मौर्य
निवासी बाकराबाद अपने घर के सामने सड़क के किनारे भैंस तथा पड़िया खूटे मे
बाधा था। कि भोर मे चोरो ने खूटे मे बँधी रस्सी को काट कर पिक अप पर लादने
लगे ।तभी पास मे बधी पड़िया बोलने लगी।पड़िया की आवाज सुनकर रामनेत जाग गया
और पिक अप पर अपनी भैंस लादता देख वह चोरो से भिड़ गया।तभी चार चोरो ने उसे
पकड़कर अपने काबू मे कर लिया।और भैस को पिक अप पर लाद कर जौनपुर की तरफ चल
दिये। रामनेत शोर मचाने लगा।शोर की आवाज पर पास पड़ोस के लोग जुट गये।और
बाइक से पीछा किया परन्तु कोई सफलता नही मिली।बिदित हो कि चौबिस जून को
बीबनमऊ निवासी मुक्तार गुप्ता की लबे रोड़ के किनारे से एक गाय तथा एक बछिया
चोर चुरा ले गये थे।इन दिनों क्षेत्र मे पशु चोरो का गैंग सक्रिय है ।अब
तक सप्ताह के अन्दर तीन पशुओं को चुराकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके
है।भुक्तभोगी व्दारा घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है ।पुलिस
घटना को संज्ञान मे लेकर मामले की जाच पड़ताल मे जुट गयी है।