समाजवादी छात्रसभा ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जी के निर्देश पर आज  केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में उत्पन्न हुई ख़राब स्थितियों के विरोध में आज समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें बढ़ती महंगाई, आतंकवाद, बुंदेलखंड, सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने आदि के मुद्दों पर केंद्र सरकार की जवाबदेही माँगा है तथा ज्ञापन सौपने के बाद सभी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट का चक्रमण कर देश के दुर्भाग्यपूर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र में बैठी जुमलों की सरकार के विरोध में नारे भी लगाये। इस अवसर पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा की विभाजन की राजनीती करने वाली ये बेलगाम मंत्रियों से लैस केंद्र सरकार आखिर कब तक जनता को राष्ट्रवाद की आड़ में गुमराह करती रहेगी, जिन हाथों को नौकरी देने का वादा किया गया था आज वह आंसू पोंछ रहे हैं, वादा अच्छे दिन का करके खुद को अच्छे दिन बिताने वाले पूजीपतियों के साथ आम जनता को छोड़कर अमीरों का दामन पकड़ झूल रही है।वादा था सबका साथ सबका विकास नतीजा हुआ राष्ट्रवाद की आड़ में विकास का निर्मम गर्भपात। समाजवादी छात्रसभा जौनपुर चेतावनी दे रही है की अब रवैया बर्दास्त से बाहर हो गया है, झूठा राष्ट्रवादी बनने की करतूत तुम्हारी कामचोरी को नहीं बचा सकती, जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में तुम्हे करारा जवाब देने को तैयार है। हम अब केंद्र सरकार के खिलाफ गाँव से लेकर शहर तक इनकी काली करतूत को उजागर करके रहेंगे, विकाश पुरुष अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व किये सभी वादे समय से पहले पूरा करके दिखाया।

Related

politics 9152798478840792997

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item