सांसद के पी ने बाटा मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन

जौनपुर। भाजपा सांसद डा. केपी सिंह ने मल्हनी विधान सभा के परियांवा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किया। इस मौके पर सांसद डा. केपी सिंह ने कहा कि पहली बार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीब परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आठ हजार करोड़ रूपये पांच करोड़ गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले परिवारों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएगें। कहा कि भाजपा ही गरीबों की सच्ची हितैषी है। मौजूदा समय में केंद्र सरकार की योजनाओं से गरीब व किसान लाभांवित हो रहे है। उन्होंने कहा कि देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाने के क्रम में केंद्र सरकार प्रति दिन आगे बढ़ रही है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार गांव, किसान व गरीबों की सरकार है। कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है इससे विपक्षी बौखला गए है ंऔर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। वरिष्ठ भाजपा नेता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीव्र गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।भाजपा नेता विनय सिंह व आमोद सिंह ने कार्यक्रम में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश मौर्य ने किया तथा संचालन प्रहलाद सिंह ने किया। अरविन्द सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, पूर्व सभासद विनय सिंह ,सुनील सिंह, विनोद तिवारी, चिंटू सिंह, तेजू सिंह, आदि मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह "रिंकू" ने दी।

Related

news 953067665433439594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item