सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर चलता है काला जादू
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_807.html
जलालपुर (जौनपुर) क्षेत्र के बीबनमऊ गाव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न न देने तथा कालाबाजारी के आरोप में विगत कई महीनों से गांव की दूसरी दुकान पर निलंबित कर के अटैच कर दिया गया है सूत्रों की माने तो यहीं से काला जादू का चमत्कार शुरु हो जाता है यदि किसी ग्रामीण द्वारा संबंधित अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई जाती है तो बकायदा जांच के आदेश जारी कर दिए जाते हैं और जांच के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है मांग पूरी होने पर कोटेदार से कहा जाता है कि तुम मेडिकल बनवा लो और दुकान को निलंबित कर दूसरी दुकान से अटैच कर दिया जाता है निलंबित दुकानदार दूसरे दुकानदार से अपना शेयर लेता रहता है कुछ महीनों बाद संबंधित अधिकारी द्वारा दुकान का नया प्रस्ताव मागा जाता है जब प्रस्ताव पारित होकर जाता है तब पुनः उसी दुकानदार को मेडिकल का सहारा लेकर दुकान दे दी जाती है इस प्रकार से आंख मिचौली का खेल चलता रहता है बीबनमऊ के दूसरी दुकान का आलम यह है कि कोटेदार कभी खाद्यान्न वितरण के समय मौके पर उपस्थित नहीं रहता है वह खाद्यान्न का निकासी कराकर बाकायदा कोटा को ठीके पर दे रखा है और उसके ठेकेदार दुकान की चौहद्दी को ताक पर रखकर जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अपने घर में खाद्यान्न का मनमानी तरीके से गुंडई के बदौलत कोटा चलाता है और उसके द्वारा खाद्यान्न का वितरण न करके धड़ल्ले से कालाबाजारी की जाती है खाद्यान्न वितरण को लेकर आए दिन ग्रामीणों में नोकझोंक होती रहती है देखना अब यह है कि जिला पूर्ति विभाग द्वारा जांच कराकर कोई कार्यवाही की जाती है या यह कोटा ठेका पर यूं ही कब तक चलता रहे गा ।