गन्दा नाले का पानी बनी मुसीबत , नारकीय हुआ स्थानीय जनता का जीवन

जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में स्थित कमलानगर कालोनी के निवासी नगर पालिका प्रशासन के उदासीनता के चलते नारकीय जीवन जीने को मज़बूर है। इस इलाके में खाली पड़ी भूमि पर  करीब पचास घरों के गन्दा नाली का पानी बहाए जाने से पूरे  इलाके में ऐसी बदबू फैल रहा है कि यहाँ रहना तो दूर की बात कोई चंद मिनट खड़ा भी नहीं हो सकता। लेकिन स्थानीय लोग रहने को मज़बूर है। 


डीएम आफिस से चंद कदम की दूरी पर स्थित हुसेनाबाद मोहल्ले के कमलानगर कालोनी में यह कोई तालाब नहीं है बल्कि इस मोहल्ले नगर पालिका द्वारा नाली का निर्माण न कराये जाने से घरो से बहने वाला गन्दा पानी है। यह पानी स्थानीय जनता के लिए परेशानी का कारण बन गया है। असहनीय दुर्गन्ध फैल रही है साथ में तमाम रोग भी फ़ैल रहा है। पानी जमा होने की यह हालत इस भीषण गर्मी में है तो बारिश के दिनों में यहाँ नदी जैसा दृश्य होगा। समय रहते नगर पालिका प्रशासन ने नालियों का निर्माण नहीं कराया तो आने वाले समय में यह पानी महामारी फैला देगी। 

Related

news 8183967671461532126

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item