शहर में महिलाओं के साथ छिनैती की घटनाएं बढ़ीं
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_772.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मार्निंग वाक के दौरान महिलाओं के साथ चैन छिनैती की घटनाएं बढ़ गयी हैं। कोतवाली पुलिस सब कुछ जानते हुये घटनाओं के बाबत पूछनेे पर अमन-चैन की बात करती है। एक महीने के अन्दर लगभग आधे दर्जन महिलाओं के साथ चैन छिनैती की घटनाएं हुईं। कुछ महिलाओं ने यह कहकर संतोष कर लिया कि पुलिस में जाने से कोई फायदा नहीं है। दो-एक घटनाओं को पुलिस ने संज्ञान भी लिया तो न लूटेरे पकड़े गये और न ही माल बरामद हुआ। पुलिस की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते शहर में छिनैती की घटनाएं बढ़ गई हैं जबकि पुलिस के आला अधिकारी मौन है। मालूम हो कि गुरूवार को भोर में मार्निंग वाक करने निकली उर्मिला साहू पत्नी राम आसरे निवासी सब्जी मण्डी थाना शहर कोतवाली की चहारसू चैराहे के पास से दो भर सोने की चैन मोटरसाइकिल सवार लूटेरों ने छीन लिया। हो-हल्ला होने पर भागते वक्त लूटेरों की मोटरसाइकिल पल्सर बिना नम्बर की गिर गयी जिसे वहीं छोड़कर लूटेरे भाग निकले। मोटरसाइकिल को कोतवाली पुलिस अपने साथ ले गयी। कहने के लिये शहर के सभी चैराहों पर सीसी कैमरा लगाया गया है किन्तु इसका असर कहीं दिख नहीं रहा है। सरेआम चैराहों पर गाड़ियों से वसूली होती है। कैमरों का खौफ कम से कम लूटरों और पुलिस वालों को नहीं है।