निर्धारित दर से अधिक ले रहे खतौनी निकालने वाले कर्मचारी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_76.html
जौनपुर। जनपद के मछलीशहर तहसील में इण्टरनेट की खतौनी के निर्धारित सरकारी रेट से अधिक वसूला जा रहा है जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार निर्धारित 15 रूपये की जगह पर काश्तकारों से वसूले जा रहे 20 रूपये। स्थानीय क्षेत्र के विपिन मौर्या का कहना है कि किसानों से हर एक खाते का निर्धारित सरकारी रेट 15 है जबकि उनसे 20 रूपये लिया जा रहा है। इसके बावजूद भी किसानों को 3 घण्टे से अधिक धूप में खड़े होकर इंदखाप के लिये इन्तजार करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर उसी कम्प्यूटर कक्ष के बाहर दीवार पर निर्धारित रेट सूची में 15 रूपये साफ लिखा गया है। इसको लेकर काश्तकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कार्यवाही की मांग की है।