शिविर में योग गुरू ने लोगों से कराया क्रियात्मक अभ्यास
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_739.html
जौनपुर। पतंजलि योग समिति शाहगंज के बैनर तले स्थानीय नगर के शाह पंजा में स्थित उत्सव वाटिका में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 13वें दिन गुरूवार को युवा भारत के जिला प्रभारी डा. हेमंत ने विभिन्न प्रकार के आसनों व प्राणायामों को बताया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों को उन्होंने दो घण्टे लगातार क्रियात्मक अभ्यास कराया। इसके पहले शिविर का शुभारम्भ बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या किरनलता यादव व रामकुमार योगी प्रवक्ता भारत स्वाभिमान व मनोज पाण्डेय प्रभारी पतंजलि योग समिति द्वारा किये गये दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अनिल मोदनवाल, वीरेन्द्र योगी, सुरेश जायसवाल, देवेश जी, डा. राजकुमार मिश्र, ओम प्रकाश जायसवाल, गजानन्द गिंडवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।